लोहरदगा, अक्टूबर 9 -- लोहरदगा, संवाददाता।ननबैंकिंग कंपनी पीड़ित मंच, लोहरदगा की जिला स्तरीय बैठक नौ अक्टूबर को समाहरणालय मैदान में सुबह 11 बजे से होगी। इसकी जानकारी देते हुएझारखंड नवनिर्माण दल के जिला प्रभारी सोमे उरांव ने बताया की बैठक में सहारा इंडिया, एपीलाइन, साईं प्रकाश, विश्वामित्र, बारिश, पल्स, वेलफेयर समेत दर्जनों-दर्जन ननबैंकिंग कंपनियों में लोगों के जमा पैसे की जल्द भुगतान की मांग को लेकर जिले में आगामी कार्यक्रम तय करने के लिए यह बैठक बुलाई गई है। बैठक में मंच से जुड़े लोहरदगा जिला के सभी सात प्रखंड के प्रमुख नेताओं को बुलाई गई है। बैठक में रांची में होनेवाली प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम की सफलता के बाबत भी बातचीत की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...