गुमला, अगस्त 12 -- गुमला। ननबैंकिंग कंपनी पीड़ित मंच की प्रमंडल स्तरीय ऑनलाइन बैठक 12 अगस्त आयोजित की जाएगी। बैठक में सितंबर से 15 नवंबर तक राज्यभर के जिला मुख्यालयों में होने वाले धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम की तैयारी पर चर्चा होगी।इसके साथ ही सहारा इंडिया, एपीलाइन, साईं प्रकाश, पल्स, वेलफेयर समेत दर्जनों ननबैंकिंग कंपनियों में फंसे जमाकर्ताओं के पैसे की जल्द भुगतान की मांग को लेकर अधिक से अधिक जमाकर्ताओं को मंच से जोड़ने की रणनीति भी बनाई जाएगी।बैठक में 28 सितंबर को भगत सिंह जयंती के अवसर पर रांची पुराना विधानसभा स्थित विधायक क्लब में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कैडर कन्वेंशन को सफल बनाने के लिए भी विचार-विमर्श होगा। यह जानकारी ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट के प्रभारी विजय सिंह ने दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...