सीवान, जुलाई 16 -- गोपालपुर/हुसैनगंज। थाना क्षेत्र के हरिहांस गांव की एक महिला ने अपने रिश्ते की नन्द एवं देवर पर मारपीट करने का आरोप लगाए हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। महिला ने हुसैनगंज थाने आवेदन देकर बताया कि उनकी नन्द मायके में ही रहती है और उन्हें घर में रहते देखकर जलती हैं। इसी को लेकर उनके ननद व देवर ने उनके साथ गाली - गलौज करते हुए मारपीट की व उन्हें जख्मी कर दिया। जब उनकी बेटी ने घटना की मोबाइल के माध्यम से वीडियो बनाया तो उसका मोबाइल भी अभियुक्तों द्वारा छीनकर तोड़ दिया गया। महिला के आवेदन पर पर दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...