शाहजहांपुर, दिसम्बर 3 -- इलाके के एक गांव में नंद और भौजाई में मारपीट हो गई। ननद ने झुमकी तो भाभी ने कुंडल छीनने का आरोप लगाया है। थाना निगोही के एक गांव में पति-पत्नी का झगड़ा हो रहा था। पड़ोस की चचेरी भाभी ने पति-पत्नी के झगड़े पर टिप्पणी की तो ननद ने जबाब दे दिया। इस बात पर ननद और भौजाई में पहले गाली-गलौच फिर मारपीट होने लगी।‌ थोड़ी देर बाद ननद और भौजाई थाने गई। और घटना की तहरीर पुलिस को दी। एक घंटे तक थाने में पंचायत होती रही। लेकिन मामला नही‌ सुलटा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...