हाथरस, मई 15 -- - जयपुर बरेली हाईवे पर ग्राम एवरनपुर के पास कार की टक्कर से हुई थी बाइक सवार ननद भाभी की मौत - गांव से लेकर अस्पताल तक मची चीख पुकार, पोस्टमार्टम हाउस पर लगी गांव के लोगों की भीड़ हाथरस। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के निर्माणाधीन बरेली जयपुर हाईवे पर कार की टक्कर से ननद-भाभी की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचे तो मातमी सन्नाटा छा गया। लोगों की भीड़ लग गई। अंतिम संस्कार के दौरान सभी की आंखें नम हो गईं। शहर से सटे गांव एवरनपुर निवासी 20 वर्षीय मधु पुत्री भीमराज अपनी 19 वर्षीय भाभी भारती पत्नी विकास चंद्र अपने पड़ौस के युवक विमल के साथ बाइक पर सवार हो शहर आईं थी। शहर से लौटते वक्त देररात को निर्माणाधीन जयपुर बरेली हाईवे क्रॉस करते वक्त बाइक में कार ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार ननद-भाभी क...