एटा, जून 4 -- ननद के बच्चे से झगड़े के बाद बच्चे की पिटाई कर दी थी। सास ने पीटने की मना की तो बहू ने कमरे में जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कमरे में महिला का शव लटका मिला। जानकारी पर मायकेवाले भी पहुंच गए और घटना को सवाल उठा रहे है। थाना जलेसर के गांव पसियापुर बेगमपुर निवासी सुरजीत की शादी रचना (32) निवासी नगला बीच फिरोजाबाद के साथ 12 साल पहले हुई थी। सुरजीत की बहन की मौत के बाद उनका बच्चा भी घर पर ही रहता है। पोस्टमार्टम गृह पहुंचें ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार को बच्चों में झगड़ा हो गया था। इसके बाद रचना ने अपने बच्चें की पिटाई कर दी थी। सास ने बहु रचना से इतना कह दिया कि बच्चे को कोई इस तरह से पीटता है। बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह महिला उठी और काम भी किया। काम करने के बाद कमरे में चली गई। कमरे में जाकर फांसी लगा ली। खेत से लौटत...