प्रयागराज, दिसम्बर 11 -- प्रयागराज, संवाददाता। साउथ मलाका निवासी एक महिला ने अपनी भाभी की मौत पर संदेह जताते हुए अतरसुइया थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। महिला ने भाभी के नौकर पर जालसाजी कर मकान हड़पने, लाखों के जेवरात बेचने और बैंक खाते से रुपए निकालने के आरोप लगाए हैं। साउथ मलाका निवासी सुषमा उपाध्याय पत्नी राकेश उपाध्याय की तहरीर के मुताबिक उनकी भाभी माया मुक्ति उपाध्याय की मौत बीते जनवरी माह में हुई थी। उनके घर में रहने वाले नौकर कमलाकांत दुबे ने घर में आग लगने की बात कही थी। उसने बिना किसी परिवारीजन को बताए उन्हें लखनऊ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। जानकारी होने पर वह लोग मिलने पहुंचे तो कमलाकांत ने संक्रमण की बात कहकर मिलने पर रोक लगाई। उनकी मृत्यु के उपरांत उनके खाते से पांच लाख रुपए निकाले गए। घर में रखे 20-25 लाख के गहने ब...