बस्ती, सितम्बर 17 -- बस्ती। जिले में चोर-चोर की अफवाह के बीच चोरी की झूठी सूचनाएं देने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। वाल्टरगंज में सेंध काटकर खुद के घर में चोरी के बाद अब एक महिला ने बदमाशों ने छह माह की बच्ची की गर्दन पर चाकू रखकर जेवरात व नकदी उठा ले जाने की सूचना पुलिस को दी। पुलिस जांच में सामने आया कि महिला ने खुद ही जेवर चुराकर मिट्टी के नीचे दबाकर छिपा दिया और चोर-चोर का शोर मचाकर पुलिस को झूठी सूचना दे डाली। वाल्टरगंज थानाक्षेत्र के पकरी भीखी गांव की रहने वाली महिला का पति दिल्ली में नौकरी करता है। घर में उनकी पत्नी के अलावा मां और बहन के साथ छह माह की बेटी रहती है। उसकी पत्नी ने पुलिस को सोमवार की देर रात सूचना देकर बताया कि सोमवार की रात में भोजन के बाद वह अपने कमरे में सोने चली गई। ननद व सास आंगन के बगल सोई थी। रात करीब 12 ब...