आगरा, दिसम्बर 14 -- यूपी के आगरा में एक भाभी अपनी ननद के पीछे ही पड़ गई। सरप्राइज देने के नाम पर भाभी ने घर वालों की गैरमौजूदगी में ननद के साथ ऐसा सुलूक किया, जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता। थाना ट्रांसयमुना के राधानगर में फिल्मी अंदाज में भाभी ने सरप्राइज देने के नाम पर पहले आंखें और फिर हाथ बांध दिए। ननद कुछ समझ पाती इससे पहले ही भाभी ने ताबड़तोड़ प्रहार शुरू कर दिए। उसके हाथ में जो आया उससे मारा। चाकू, कन्नी, बेलन, तबा कमरे में खून से सने पड़े मिले। पुलिस ने आरोपित भाभी को हिरासत में लिया है। जख्मी ननद को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। उसका चेहरा बुरी तरह बिगड़ गया है। राधा नगर निवासी गिरीश अग्रवाल ऑटो चालक है। उनके बेटे शिवांशु ने एक साल पहले कचहरी घाट निवासी पूजा से प्रेम विवाह किया था। रविवार की सुबह गिरीश काम पर चला गया। शिवा...