प्रयागराज, अगस्त 17 -- प्रयागराज। कैंट थाने की पुलिस ने एक महिला को जबरन अपनी ननद का धर्मांतरण कराने और गैर समुदाय में शादी कराने की कोशिश में गिरफ्तार किया गया। महिला का पति फरार है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। पुलिस के अनुसार, राजापुर निवासी ऋतिका कुशवाहा ने अपने भाई राहुल कुशवाहा और भाभी रूबिया कुशवाहा जबरन धर्म परिवर्तन कराने और गैर समुदाय में शादी कराने की कोशिश कर रहे हैं। जबकि विरोध करने पर मारपीट की जा रही है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शनिवार की रात दबिश देकर आरोपी रूबिया कुशवाहा को गिरफ्तार किया। रूबिया ने पूछताछ में बताया कि वह अपने पति के साथ मिलकर अपनी ननद का विधि विरूद्ध तरीके से जबरन धर्म परिवर्तन कराकर अन्य संप्रदाय में शादी कराना चाहते थे। इसके लिए ये दोनों लोग मिलकर रिश्ता भी देख रहे थे। थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बता...