कौशाम्बी, फरवरी 17 -- सराय अकिल थाने के रसूलपुर टप्पा गांव में रविवार दोपहर संदिग्ध दशा में ननद के घर महिला का शव फांसी के फंदे पर लटकता मिला। शव फंदा पर लटका देख परिजनों के होश उड़ गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। एयरपोर्ट थाने के काठगांव की सुनीता देवी (25) की शादी संदीपन घाट के उजिहनी आइमा गांव निवासी सुग्गी लाल के साथ हुई थी। सुनीता के दो बच्चे हैं। पति सुग्गी लाल बदायूं में रहकर मजदूरी करता है। घर पर सुनीता अपने दो बच्चों के साथ रहती थी। परिजनों के अनुसार शनिवार को सुनीता अपनी ननद सुमित्रा देवी पत्नी श्रीनाथ के घर सराय अकिल थाने के रसूलपुर टप्पा गांव घूमने के लिए गई थी। आरोप है कि किसी बात को लेकर सुमित्रा का सुनीता से विवाद हो ...