हाथरस, नवम्बर 3 -- हाथरस, संवाददाता। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के दिल्ली वाला मोहल्ला में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने सोमवार को खुलासा किया। घर से गायब हुए पूरे सोने-चांदी के करीब 50 लाख रुपए के आभूषणों को पुलिस ने बरामद भी कर लिया है। यह सभी आभूषण भाभी ने अपने मायके में रखवा दिए थे, ताकि ननद की शादी में परिवार के लोग सारे गहने न दे सके। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के मोहल्ला नई बस्ती दिल्ली वाला निवासी अकरम उर्फ कलुआ पुत्र अयूब खान के घर में 24 अक्टूबर 2025 को चोरी की घटना हुई थी। घटना को लेकर एसपी ने घटना के खुलासे के लिए एसओजी व सर्विलॉस टीम को भी लगाया। पुलिस टीम टेक्निकल, ग्राउन्ड इंटेलिजेंस, सीसीटीवी फुटेज आदि के आधार पर पुलिस ने साक्ष्य जुटाए। पुलिस की छानबीन में यह बात सामने आया कि कलुआ की पत्नी का मायका मथुरा में है। घर में कलुआ क...