हरदोई, फरवरी 18 -- यूपी के हरदोई से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां ननद की शादी तय होने पर भाभी ने भाई और पड़ोसी महिलाओं के साथ मिलकर साजिश रच डाली। भाभी ने अपने ही गहने छिपाकर चोरी होने का हंगामा किया। मामला जब पुलिस तक पहुंचा तो मामले का खुलासा हुआ। दरअसल महिला को शक था कि उसकी सास उसके गहने बेटी को दे देंगी। ये मामला मोहल्ला प्रेम नगर का है। जहां सोमवार को पुलिस ने चोरी की वारदात का खुलासा कर दिय। पीड़िता की बहू ने ही अपने भाई समेत पड़ोस की दो महिलाओं के साथ मिलकर जेवर छिपाए थे। पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर माल भी बरामद कर लिया। सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने बताया कि 12 फरवरी को सुरसा थानाक्षेत्र के झिनवा गांव के रहने वाले मातादीन की पत्नी वीरावती ने तहरीर देकर बताया था कि मोहल्ला प्रेम नगर स्थित उसकी बहू के घर से नगदी और आभ...