भागलपुर, मई 13 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता मुंगेर जिले के बरियारपुर स्थित खड़िया गांव की रहने वाली 35 वर्षीय जयमाला देवी की हादसे में मौत हो गई। हादसे में जख्मी होने के बाद उन्हें इलाज के लिए मायागंज स्थित अस्पताल लाया गया था। यहां पहुंचते ही डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि गांव के पास ही दुर्घटना हुई। जयमाला अपनी ननद की शादी की तैयारी कर रही थी। वह अपने देवर के साथ बाइक पर सवार होकर गहने खरीदने के लिए जा रही थी, तभी घटना हुई। मृतका के पति अरुण कुमार ने बताया कि वे जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में एक धागा प्लांट में मैकेनिक का काम करते हैं। उनकी बहन सोनम कुमारी की शादी रविवार को होनी थी। वे शादी में शामिल होने के लिए छुट्टी पर घर आए थे। उनका कहना है कि आठ साल और पांच साल के उनके दो बेटे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...