बरेली, जून 18 -- मीरगंज। रईया नगला निवासी एक महिला आठ जून को घर में अकेली थी। घर के लोग रिश्तेदारी में गए थे। दोपहर बाद उनके ननदोई एवं सुसर उनके घर पहुंचे। महिला का आरोप है ननदोई व ससुर उनके साथ बत्तमीजी की। विरोध करने पर उनके कपड़े फज्ञड़ दिए। शोर सुनकर पड़ोस के लोग मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने महिला की तहरीर पर आरोपी आसिफ खां निवासी शेरगढ़, मनाजिर एवं नसीम खां निवासी निस्वी रामपुर के खिलाफ बुधवार को मुकदमा दर्ज कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...