सहारनपुर, मई 28 -- सहारनपुर। सरसावा थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने अपने ननदोई पर छेड़छाड़ और दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगाते हुए कोर्ट की सहायता मुकदमा दर्ज कराया है। पुलुस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। महिला ने तहरीर में बताया कि 18 मार्च 2025 को जब ननदोई ने गलत हरकत की तो उसने अपने ससुरालियों को घटना के बारे में बताया। पीड़िता का आरोप है कि जब उसने ननदोई की हरकत का विरोध किया और घटना की शिकायत की तो कमरे में बंदकर उसके साथ मारपीट की। महिला का पति जब काम से वापस लौटा तो उसने पति को सारी घटना बताई। पीड़िता का आरोप है कि उसका पति नशे में बाइक चला रहा था तो उसका एक्सीडेंट हो गया जिसमें उसने धोखाधड़ी से थाने में खुद को घायल दिखाकर फर्जी मुकदमा करा दिया। कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने अब मामले की जांच शुरू कर दी है।

हि...