बरेली, दिसम्बर 3 -- मौलाना ने प्रेमजाल में फंसा कर युवती से शादी कर ली। शादी के बाद मायके से दस लाख रुपये लाने की मांग की। आरोप है ननदोई ने जबरन महिला से रेप किया। मौलाना दूसरी शादी कर घर से बाहर रह रहा है। गत दिनों महिला का सामान घर से फेंक दिया। विरोध करने पर मारपीट की। पुलिस ने महिला की तहरीर पर मंगलवार को मुकदमा दर्ज कर लिया। चकदार भगौतीपुर की महिला का आरोप है गांव के मौलाना हैदर हुसैन ने प्रेम जाल में फंसा कर उसके साथ गत फरवरी में निकाह कर लिया। निकाह के कुछ दिनों बाद पति ने मायके से दस लाख रुपये लाने की मांग शुरू कर दी। रुपये न देने पर दूसरी शादी करने की धमकी दी। 26 अगस्त को पति ने महिला को बुरी तरह पीटा। किसी तरह महिला ने जान बचाई। महिला का आरोप है गत दस सितंबर को पति अपने भाई और बहनोई के साथ घर आया। पति ने बहनोई के साथ संबंध बनाने...