लखीमपुरखीरी, सितम्बर 29 -- खमरिया थाना क्षेत्र के एक गांव की विवाहिता को उसके ननदोई ने गलत इरादे से अकेली पाकर दबोच लिया। किसी तरह बचकर निकली महिला ने जब पति को घटनाक्रम बताया तो युवक ने पत्नी के गले पर चाकू लगाकर जीजा की बात मानने को कह दिया। इससे नाराज पति ने पत्नी को घर से निकाल दिया। खमरिया थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती की शादी करीब ढाई साल पहले लखीमपुर शहर में हुई थी। आरोप है कि दहेज की खातिर ससुराल वाले लगातार उसका उत्पीड़न कर रहे थे। युवती का आरोप है कि 26 सितंबर की रात वह घर में अकेली थी। तभी उसका ननदोई घर आ गया। जिसने युवती को घर में अकेला पाकर उसे दबोच लिया छेड़छाड़ की और दबाव बनाया। ननदोई के चंगुल से छूटी युवती ने पति को पूरा घटनाक्रम बताया। युवती का आरोप है कि पति ने उसके गले पर चाकू लगा दिया और अपने बहनोई की बात मान लेने को क...