सासाराम, अगस्त 6 -- दिनारा। प्रखंड क्षेत्र के नदौवां बस स्टैंड के पास स्थित चापाकल कई महीनों से खराब है। जिस कारण यात्रियों को पेयजल के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बताया जाता है कि उक्त चापाकल विधायक निधि से लगाया गया था। लेकिन, मरम्मती नहीं होने के कारण कई महीनों से बंद है। ऐसे में यात्रियों समेत आसपास के ग्रामीणों को पानी के लिए भटकना पड़ता है। पीएचईडी के कनीय अभियंता सिंकदर चौधरी ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। जल्द ही चापाकल की मरम्मती कराई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...