बेगुसराय, दिसम्बर 28 -- बखरी, निज संवाददाता। मीरकलापुर स्थित नदैल घाट में अनैतिक देह व्यपार का मुद्दा एक बार फिर सुर्खियों में है। क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक गांव के लोगों ने उक्त मोहल्ले में चल रहे इस अनैतिक कार्य पर पूर्ण प्रतिबंध पर अपनी सहमति जताई जिसे यहां संचालित चकलाघरों के संचालकों ने सहर्ष स्वीकार किया और इसको लेकर बांड भरने पर राजी हुए। इस मुद्दे को लेकर नगर सभापति गीता कुशवाहा के प्रतिनिधि राजू कुशवाहा, चकहमीद पंचायत के सरपंच पति व पूर्व मुखिया रामप्रवेश महतो, पूर्व मुखिया अब्दुल हलीम, पंसस विध्यानंद ठाकुर, बलराम स्वर्णकार, कमलेश्वरी शर्मा, रमेश कुमार शैलेश, विक्की कुमार आदि की उपस्थिति में बैठक नदैल घाट में आयोजित की गई। बैठक में उक्त मोहल्ले के लोगों से विचार के बाद तय किया गया कि नदैल मोहल्ला में देह व्यपार पूरी तरह बंद रहे...