बेगुसराय, अक्टूबर 28 -- बखरी, निज संवाददाता। छठ पर्व के दौरान अर्घ्य देते समय नहाने के क्रम में एक युवक के डूब जाने की खबर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना सुबह करीब सात बजे थाना क्षेत्र के नदैल घाट की बताई जा रही है। डूबे युवक की पहचान नदैल चौक निवासी कर्पूरी मल्लिक के 19 वर्षीय पुत्र बमबम कुमार के रूप में हुई है। सूचना मिलने पर पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। वहीं, एसडीआरएफ टीम एवं स्थानीय गोताखोरों की मदद से डूबे युवक की खोजबीन शुरू की गई। बेगूसराय से पहुंचे एएसआई इंद्रदेव प्रसाद के नेतृत्व में दस सदस्यीय टीम नदी में लगातार तलाश कर रही है लेकिन समाचार प्रेषण तक युवक का कोई सुराग नहीं मिल पाया था। स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह अर्घ्य के दौरान युवक कपड़ा उतारकर नहाने गया था लेकिन काफी देर बीत जाने के बाद भी...