देहरादून, फरवरी 16 -- फोटो देहरादून। नगर आयुक्त नमामी बंसल ने रविवार को रिस्पना नदी क्षेत्र के रिस्पना पुल, राजीव नगर, मोहिनी रोड, एमडीडीए कॉलोनी, बलवीर रोड में सफाई कार्य का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारी ने सहायक नगर आयुक्त राजबीर सिंह चौहान को निर्देश दिए कि नदी से सटे आबादी क्षेत्रों, बस्तियों में डोर टू डोर कूड़ा उठाने के लिए सफाई वाहन संचालित करें। ताकि सार्वजनिक जगहों, नदी व नालों में कूड़ा डंप नहीं हो। अधिकारी ने कहा कि रिस्पना नदी की सफाई के लिए निगम की ओर से विशेष सफाई अभियान शुरू किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...