भागलपुर, अगस्त 21 -- गोराडीह संवाददाता गोराडीह थाना क्षेत्र के कदवा नदी से नबालिग लड़की के शव मिलने मामले में दूसरे दिन भी प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है। उधर शव का पोस्टमार्टम करने के बाद उसका दाह संस्कार कर दिया गया। थानाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि परिजनों द्वारा अभी तक कोई आवेदन नहीं दिया गया है। बताते चलें कि मंगलवार दोपहर करीब साढ़े बारह बजे आयुषी कुमारी (16 वर्ष) का शव कदवा नदी में संदिग्ध हालात में मिली थी। उसके नाक, मुंह से खून निकल रहा था । लेकिन परिजन और पुलिस पानी में डूबने से मौत की बात कह रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...