गढ़वा, नवम्बर 14 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। रंका थानांतर्गत तमगे कला गांव निवासी भोला सिंह के पुत्र 26 वर्षीय मुकेश सिंह की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हो गई। युवक का शव गुरुवार सुबह जिला मुख्यालय स्थित दानरो नदी से बरामद किया गया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है। परिजनों के अनुसार मुकेश प्रतिदिन की तरह बुधवार को अपने गांव के कुछ अन्य मजदूरों के साथ रंका मोड़ स्थित पेट्रोल पंप के समीप एक आवास निर्माण कार्य में लगा हुआ था। दिन के करीब 1.45 बजे लंच ब्रेक के दौरान वह नदी की ओर शौच के लिए गया। उसके बाद वह वापस नहीं लौटा। काफी देर तक लौटकर न आने पर उसके साथ काम कर रहे लोगों ने नदी के किनारे जाकर खोजबीन की लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। मजदूरों ने देर शाम तक मुकेश को खोजने...