मैनपुरी, जून 21 -- काली नदी से निकलकर मगरमच्छ का बच्चा पास के तालाब में पहुंच गया। सुबह 9 बजे इसकी जानकारी हुई तो भीड़ जमा हो गई। वन विभाग को खबर दी गई तो वन विभाग की टीम मौके पर तो आयी मगर मगरमच्छ के बच्चे को निकाले बिना ही वापस लौट गई। टीम वापस लौटी तो गांव के मछली पालकों ने हिम्मत दिखाई और तालाब से मगरमच्छ को निकाल लिया और काली नदी में ले जाकर छोड़ दिया। मछली पालकों द्वारा की गई इस कार्रवाई के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं वहीं वन विभाग की टीम को कोसा जा रहा है। कस्बा नवीगंज के निकट से होकर बह रही काली नदी में इन दिनों मगरमच्छ आ गए हैं। काली माता मंदिर के निकट स्थित तालाब में एक मगरमच्छ का बच्चा शनिवार की सुबह पहुंच गया। ग्रामीणों ने उसे देखा तो वन विभाग को खबर दे दी गई। वन विभाग की टीम गांव आयी और तालाब के पानी को...