भागलपुर, दिसम्बर 25 -- बिहपुर विधानसभा क्षेत्र में गंगा एवं कोसी नदी के कटाव से प्रभावित गांवों की सुरक्षा को लेकर बुधवार को विधायक ईं. कुमार शैलेन्द्र ने अहम पहल की। उन्होंने पटना स्थित जल संसाधन विभाग कार्यालय में प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल से भेंट कर जनहित से जुड़े विषयों पर स्पष्ट संवाद करते हुए एक विस्तृत पत्र सौंपा। इस दौरान विधायक ने बिहपुर विधानसभा क्षेत्र में वर्षों से जारी नदी कटाव की गंभीर समस्या से अवगत कराते हुए ठोस एवं आवश्यक कदम उठाने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...