साहिबगंज, जून 24 -- बोरियो, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के पत्थरघट्टा सिमड़ा नदी से एक युवक का शव मंगलवार को पुलिस ने बरामद किया है। शव की पहचान मैसोल गांव के सुनील हेम्ब्रम(36) के रूप में हुई है। मृतक युवक की मां संझली सोरेन ने शव की पहचान की। संझली ने बताया कि उसका पुत्र सुनील बीते रविवार को रात 12 बजे अपने ससुराल डोमडी जाने के लिए घर से निकला था। बारिश के पानी से नदी लबालब भरा था। समझा जा रहा है कि नदी पार करते समय पानी में डूब कर बह जाने से उसकी मौत हुई होगी। सोमवार के अहले सुबह गांव के चरवाहों ने सुनील का शव नदी में तैरते हुए देखा। सुनील के मौत के बाद उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सुनील की मां ने बताया कि उसको एक संतान है। इधर, पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...