हाजीपुर, अप्रैल 7 -- राघोपुर। संवाद सूत्र रुस्तमपुर थाने की पुलिस ने रविवार के अपराह्न करीब 8 बजे में रुस्तमपुर घाट गंगा नदी के ऊपर बने पीपा पुल के निकट से उम्र करीब 10 वर्षीय अज्ञात एक किशोरी की शव बरामद किया गया। शव किसकी है, अबतक पहचान नहीं हो पाया है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम करने के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया। बताया जाता है कि कुछ राहगीरों एवं ग्रामीण लोग पीपा पुल होकर जा रहे थे। पीपा पुल ड्रम के निकट एक किशोरी का शव साइड में लगा हुआ था। इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलते ही रुस्तमपुर थाने की पुलिस शव को पानी से निकला। शव देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ लग गई। लेकिन किसी ने भी शव की पहचान नहीं सका। मौजूद लोगों ने आशंका जाते की किसी ने किशोरी को जान मार कर नदी में फेंक दिया है। किशोरी काला टी-शर्ट एवं पिंक कलर के छीटदार ट...