किशनगंज, अक्टूबर 11 -- ठाकुरगंज। एक संवाददाता शुक्रवार को नदी मित्र अभियान के तहत प्लस-टू उच्च विद्यालय गलगलिया में पर्यावरण एवं नदी संरक्षण को लेकर जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन एनवायसीसी एवं प्रोजेक्ट पोटेंशियल संस्था के सहयोग से किया गया। इस सत्र में कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को संवाद, समूह गतिविधियों तथा वीडियो प्रस्तुति के माध्यम से नदी संरक्षण, स्वच्छता और जल संसाधन प्रबंधन के प्रति जागरूक किया गया। क्लाइमेट चैंपियन फेलो भारती ठाकुर ने इस दौरान कहा कि नदियों को स्वच्छ रखना और कचरा प्रबंधन को मजबूत बनाना पर्यावरण संतुलन के लिए बेहद आवश्यक है। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग को अपने आस-पास के पर्यावरण को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी समझनी चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ियों ...