छपरा, मई 19 -- छपरा, एक संवाददाता। भीषण गर्मी के कारण मई महीने में ही जिले की कई नदियां व तालाब सूख गये हैं। अमनौर की महीनदी व दरियापुर की सुखमयी नदी तो पूरी तरह से सूख गई है। कई पोखर व तालाबों में भी पानी नहीं है। पानी नहीं रहने से पशु -पक्षी बेहाल हैं। अमनौर की महीनदी , तरैया की खदरा नदी में पानी नहीं है। कई पंचायतों में नलजल का पानी सभी घरों तक नहीं पहुंच पा रहा है। लिहाजा आमलोग से लेकर किसान व जंगली जानवर तक काफी परेशान हैं। खासकर किसान ज्यादा ही परेशान हैं। गौरतलब हो कि जिले में तरैया स्थित खदरा, सुखमयी,गंडकी व मही नदियां हैं। किसान सब्जी व अन्य फसलों की सिंचाई इन नदियों के पानी से करते थे। इन नदियों में पानी रहता तो वे पंपसेट लगाकर फसलों की सिंचाई करते लेकिन अब फसल को सूखने से बचाने के लिए कोई विकल्प नहीं है। अब वे हाथ पर हाथ रखकर स...