पीलीभीत, सितम्बर 8 -- पूरनपुर। शारदा नदी ने खिरकिया बरगदिया ध्रुव कॉलोनी ने अभी तक अस्सी एकड से अधिक जमीन को निगल लिया है। इसके बाद भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। रविवार को शेष बची फसल को देखने जा रहे ग्रामीणों के साथ ही बाढ खंड के भी लोग मौके पर आए। महज फोटो कराकर वह लोग वापस आ गए। नदी का पानी घटने के बाद ध्रुव कॉलोनी के साथ ही हजारा क्षेत्र में जमकर कटान हो रहा है। किसानों की फसलों के साथ ही जमीन नदी में समा रही है। कटान रोकने और गांव को बचाने के लिए करोडों रुपये खर्च करने के बाद भी इसपर रोक नहीं लग पा रही। कहीं न कहीं लापरवाही और बजट ठिकाने का मामला भी लोगों की जुंबा पर आ रहा। यही कारण है कि आज ध्रुव कॉलोनी के लोग खुद को बचाने के लिए सिर्फ प्रार्थना ही कर रहे है। गांव के अलवीर सिंह, हरीशंकर, अजीत सिंह, नितिन के अलावा कई लोगों की करीब अ...