भभुआ, मई 2 -- हर बरसात में दुर्गावती नदी के पानी की तेज धार से होता है कटाव कई ग्रामीणों व किसानों की भूमि व मकान का हो सकता है कटाव (पेज चार) रामपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के पूरबी भाग का कुड़ारी गांव दुर्गावती नदी के तट पर बसा है। बरसात में जब भी मूसलाधार बारिश होती है और नदी उफान पर होती है, तब इस गांव के ग्रामीणों के मकान व जमीन को क्षति पहुंचाती है। नदी के कछार (बैंक) पर इस गांव की उपजाऊ व आवास योग्य भूमि का हर वर्ष कटाव हो रहा है। लेकिन, इसे रोकने की दिशा में प्रखंड प्रशासन द्वारा ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। इससे किसानों व ग्रामीणों को नुकसान हो रहा है। ग्रामीण शेखर उपाध्याय, मुबारक अंसारी, सतेन्द्र दुबे ने बताया कि प्रतिवर्ष बारिश के दिनों में दुर्गावती नदी में जलस्तर काफी बढ़ जाता है। उनकी उपजाऊ भूमि व घरों के पास से होकर पानी की ध...