सीतामढ़ी, फरवरी 22 -- सीतामढ़ी। शहर के चकमहिला स्थित श्मशान घाट के समीप शुक्रवार की सुबह चालक की लापरवाही से एक स्कूली वैन संतुलन खोकर नदी में लुढ़क गयी। स्कूली वैन में काफी संख्या में बच्चे सवार थे। गनीमत रही कि स्कूली बच्चें घटना में बाल-बाल बच गए। अन्यथा बड़ा हादसा होने से इंकार नही किया जा सकता था। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। स्थानीय लोग दौड़कर नदी में लुढ़की वैन से बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। जानकारी के मुताबिक बच्चों को हल्की छोटे आई है। वहीं, घटना के बाद ड्राइवर वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। बाद में जेसीबी मशीन की सहायता से वाहन निकाल लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...