उज्जैन, सितम्बर 29 -- मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में युवक-युवती की लाश नदी में तैरती पाई जाने की खबर सामने आई है। जांच में युवक-युवती के बीच प्रेम प्रसंग की बात सामने आई है। नदी में दोनों के शव रस्सी से बंधे मिले, इससे आशंका जताई जा रही है कि दोनों ने एक साथ मिलकर आत्महत्या करने की कोशिश की। घटना उज्जैन जिले से लगभग 50 किलोमीटर दूर महिदपुर तहसील में शिप्रा नदी के रावला घाट की है। यहां स्थानीय निवासियों ने रविवार दोपहर नदी में युवक ओर युवती की लाश देखी। पुलिस को सूचित किया, मौके पर पहुंची टीम ने दोनों शवों को नदी से बाहर निकाला। पुलिस की शुरुआती जांच में प्रेम-प्रसंग के चलते खुदकुशी की आशंका जताई जा रही है। शवों की स्थिति और आपसी बंधाव को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि दोनों ने साथ मिलकर आत्महत्या की। हालांकि, मौत का सही कारण पोस्ट...