पीलीभीत, दिसम्बर 8 -- बीसलपुर। गांव नगरिया फतेहपुर व अभयपुर भगवन्तपुर के दो पक्षों के बीच हुई फायरिंग के बाद युवक का शव देवहा नदी से बरामद किए जाने के बाद पुलिस ने मृतक के दादा की ओर से 5 के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। बीसलपुर के गांव अभयपुर भगवन्तपुर निवासी बलराम सिंह व नगरिया फतेहपुर निवासी ग्राम प्रधान सुरेंद्र गंगवार के बीच दशकों से देवहा की तलहटी पर जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। कई बार दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई और फायरिंग भी हुई। बताया जाता है कि देवहा की तलहटी पर गन्ना काटने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया था। सुबह बलराम पक्ष के लोग खेत में गन्ना काट रहे थे। आरोप है कि तभी सुरेंद्र पक्ष के लोग मौके पर पहुंच गए और फायरिंग होने लगी। जिससे बलराम पक्ष के लोग भाग खड़े हुये। बलराम का पुत्र पंकज सिंह का पुत्र विकास 18 ...