हरिद्वार, जुलाई 25 -- लालढांग, संवाददाता। गैंडीखता नौरंगाबाद के सामने बह रही नदी में शुक्रवार को एक युवक का अज्ञात शव बहता हुआ मिला। सूचना पर श्यामपुर पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों, आपदा मित्रों और फायर विभाग की मदद से शव को बाहर निकाला गया। थानाध्यक्ष श्यामपुर नितेश शर्मा ने बताया कि मृतक युवक की उम्र लगभग पच्चीस से तीस वर्ष के बीच प्रतीत हो रही है। शव निर्वस्त्र अवस्था में मिला है, बाएं हाथ की कलाई में काला धागा व कलावा और दाहिने पैर में काला धागा बंधा हुआ था। पुलिस ने मौके पर शव की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी कराई है। आसपास के क्षेत्रों में पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। शव को जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया है। शिनाख्त के लिए गुमशुदा सूचनाओं से मिलान के साथ-साथ आसपास के जिलों और सीमावर्ती क्षेत्रों में जानकारी साझ...