चंदौली, अक्टूबर 11 -- बबुरी, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के नेकनामपुर गांव स्थित चंद्रप्रभा नदी में बीते शुक्रवार की शाम पानी में उतराया महिला के शव को देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। इस दौरान ग्रामीणों की काफी भीड़ लगा गई। मौके पर पहुंची पुलिस शव को पानी से निकलवाया। इसके बाद शव शिनाख्त के लिए काफी प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिलने पर जिला अस्पताल मर्चरी हाउस में रखवा दिया। क्षेत्र के नेकनामपुर गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब गांव के कुछ लोगों ने चंद्रप्रभा नदी में एक महिला के उतराए हुए शव को देखा। देखते ही देखते उक्त स्थान पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। शव मिलने की सूचना ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस को दी। बबुरी पुलिस मौके पर पहुंच गई तथा ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकलवाया। पुलिस के अनुसार शव तीन दिन पुराना लग रहा। शव ज्यादा फु...