चंदौली, जुलाई 26 -- चकिया हिंदुस्तान संवाद। क्षेत्र के कुंडा हेमैया बस्ती के समीप बीते गुरुवार की शाम बंधी में मछली मारने के दौरान जाल में फंसकर 45 वर्षीय बुद्धू राम की मौत हो गई। शुक्रवार की दोपहर में शव उतराने पर इसकी जानकारी हुई। कोतवाली पुलिस ग्रामीणों की मदद से शव को बंधी से बाहर निकलवाया। क्षेत्र के मुजफ्फरपुर गांव के दलित बस्ती निवासी सुद्दू राम के चार पुत्रों में दूसरे नंबर का पुत्र बुद्धू मेहनत मजदूरी करता था। बीते गुरुवार की शाम बुद्धू ट्यूब और जाल लेकर हेमैया बंधी में मछली मारने के लिए ट्यूब पर बैठकर जाल लगा रहा था। ग्रामीणों के अनुसार जाल लगाने के दौरान ही बुद्धू का ट्यूब पलट गया। इससे वह अपने ही जाल में फंसकर नदी में गिर गया। जिससे उसकी पानी में डूबने से मौत हो गई। शुक्रवार की दोपहर ग्रामीणों ने जाल में फंसे बुद्धू के शव को उ...