लखीसराय, अगस्त 5 -- चानन, निज संवाददाता। नदियों के बढ़ते जलस्तर को लेकर जमुई सिंचाई विभाग के कार्यापालक अभियंता गौतम कुमार, सहायक अभियंता मुकेश कुमार ने कुंदर बराज के साथ ही कुंदर-बन्नु बगीचा नहर का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कुंदर मुखिया प्रतिनिधि शशिभूषण राय, उपमुखिया मुरारी महतो, किशोर कुमार, चन्द्रशेखर मंडल, डॉ प्रकाश मंडल सहित दर्जन किसान मौजूद थे। कार्यापालक अभियंता ने कहा कि लगातार हो रहे बारिश से किउल नदी उफान पर है, ऐसे में बराज के साथ दोनों साइड नहर में पानी भरा हुआ है। नदियों के जलस्तर बढ़ने से नहर में भी पर्याप्त पानी बह रहा है। मुखिया प्रतिनिधि शषि भूषण राय, प्रगतिशील किसान चन्द्रशेखर मंडल, उपमुखिया मुरारी महतो, किशोर कुमार आदि ने कहा कि जंगल के पानी को इस पार लाने के लिए नहर पर नाला जरूरी है। इस पर कार्यापालक अभियंता ...