गिरडीह, सितम्बर 27 -- पीरटांड़। पीरटांड़ प्रखण्ड अंतर्गत पालगंज से खुखरा को जोड़नेवाली मंजीरा नदी में पुल के अभाव में राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बरसात के दिनों में नदी में तेज बहाव होने पर ग्रामीणों ने देशी जुगाड़ से पुल बनाया है। नदी में बिजली का पोल पाटकर राहगीर आना-जाना कर रहे हैं। बरसात के मौसम में पुल के अभाव में चारपहिया वाहन की सवारी थम जाती है। गांव के ग्रामीणों ने नदी में पुल निर्माण की मांग प्रशासन से की है। बताया जाता है कि पालगंज पंचायत से चिलगा होते हुए खुखरा को जोड़नेवाली सड़क पर आवागमन इन दिनों मुश्किल सफर हो गया है। मंजीरा गांव के पास नदी में पुल के अभाव में राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गर्मी के मौसम में जैसे तैसे काम चल जाता है, पर बरसात के मौसम में उफनती नदी के कारण वाहन की सवा...