हाजीपुर, सितम्बर 2 -- दिव्यांग शिक्षक मो. कमरुद्धीन ने दरोगा राय सेतु रेवा पुल से नदी में कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया था आवाज सुनकर जान की परवाह किए बगैर उक्त शिक्षक को बचाने नाव लेकर नदी में उतरे युवकों ने बचाया वैशाली। सं.सू. प्रखंड के रमदौली घाट स्थित गंडक नदी घाट पर एक डूबते शिक्षक को स्थानीय युवाओं ने नदी से निकाल कर मानवता की मिशाल पेश की है। बताते चलें कि विगत दिनों सारण जिले के परसा थानान्तर्गत बहरमाडर गांव निवासी दिव्यांग शिक्षक मो. कमरुद्धीन अपने रिश्तेदारी की एक महिला की प्रताड़ना से तंग आकर दरोगा राय सेतु रेवा पुल से नदी में कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया था। करीब पांच किलोमीटर तक नदी के तेज धारा में शिक्षक बहते आ रहा थे और बचावो बचावो की आवाज लगा रहे थे । रमदौली घाट पर स्थित जियालाल कुमार, धर्मेन्द्र कुमार आदि युवकों ने शि...