सिमडेगा, अगस्त 19 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। पाकरटांड़ थाना क्षेत्र के कोचेडेगा डोंगाटाली के पास बहे ग्रामीण भूषण एक्का का शव बरामद किया गया। इस दौरान पुलिस ने नदी तट से एक अन्य व्यक्ति का शव बरामद किया है। जिसकी पहचान सेवई निवासी संजय खेस के रुप में की गई है। सोमवार को डीसी कंचन सिंह, एसपी एम अर्शी और डीडीसी दीपांकर चौधरी के दिशा निर्देश पर सुबह से ही नदी में बहे सिकरियाटांड़ सैंडिह गांव निवासी ग्रामीण भूषण एक्का की तलाश शुरु की गई थी। पाकरटांड़ बीडीओ और थाना प्रभारी स्वयं नदी पहुंच ग्रामीणों के साथ भूषण एक्का एवं तीन मवेशियों की तलाश में जुट गए। वहीं विधायक भूषण बाड़ा भी जिप सदस्य जोसिमा खाखा के साथ सोमवार की सुबह ही डोंगाटोली स्थित शंख नदी पहुंचे। साथ ही प्रशासन, परिजनों एवं ग्रामीणों के साथ भूषण एक्का की तलाश में जुट गए। साथ ही घटना स्थल ...