मधेपुरा, नवम्बर 13 -- कुमारखंड। थाना क्षेत्र के रौता नल के समीप शुक्रवार को सुरसर नदी में बहे अधेड़ का शव छह दिन बाद बरामद किया गया। अधेड़ का शव घटना स्थल से करीब पांच किलोमीटर दूर मिला। शव मिलने के बाद मृतक के परिवार में मातम पसर गया। मछली मारने के दौरान पैर फिसलने से अधेड़ हादसे का शिकार हो गया था। बताया गया कि अधेड़ का शव बुधवार को बिशनपुर कोड़लाही पंचायत स्थित भित्ता टोला के समीप नदी में झाड़ी के बीच फंसा मिला। ग्रामीण यदुवंशी कुमार ने शव मिलने की सूचना कुमारखंड थाना को दी। थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने पुलिस बल के साथ स्थल पर पहुंच कर शव को नदी से बाहर निकलवाया। शव की पहचान गोविंद ऋषिदेव के रूप में हुई। थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। सीओ आकांक्षा ने बताया शव पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्र...