बिजनौर, अगस्त 21 -- क्षेत्र की पहाड़ा नदी का जलस्तर बढ़ने पर जहां एक लकड़ियों से भरी बैलगाड़ी और एक पशुओं के चारे से लदी बैल-बुग्गी पानी के तेज बहाव में बह गई। नदी में बहने के दौरान बुग्गी के नीचे दबकर एक बैल की मौत हो गई। साथ ही तेज बहाव में बह रहे एक युवक को बामुश्किल निकला गया। पहाड़ी इलाकों में हो रही बरसात के चलते बढ़ापुर-सरदारपुर छायली मार्ग पर बहने वाली पहाड़ा नदी का जलस्तर बढ़ जाता है मंगलवार को नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ था ग्राम पंचायत चकउदयचंद के अधीन गांव पक्का तालाब निवासी मोहम्मद फैसल शाम को खेत से लकड़ी लेकर वापस घर लौट रहा था जैसे ही उसने बैल-बुग्गी को नदी में उतारा तो बैल-बुग्गी पानी के तेज बहाव में बहने लगी। मौके पर मौजूद लोगों ने नदी में कूदकर बमुश्किल बैल-बुग्गी को नदी से बाहर निकाला। बुग्गी में लदी सभी लकड़ी नदी में बह गई। जिसका एक...