मुजफ्फरपुर, सितम्बर 15 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। जवाहरलाल रोड स्थित चेंबर ऑफ कॉमर्स के सभागार में सोमवार को मुजफ्फरपुर के विभिन्न दुर्गा पूजा समिति के प्रतिनिधियों की बैठक विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के तत्वाधान में हुई। इसमें दुर्गा पूजा के आयोजन में आने वाली कठिनाइयों पर चर्चा हुई। इस दौरान रायशुमारी हुई कि प्रतिमा विसर्जन नदी में करने की अनुमति देने की मांग प्रशासन से करेंगे। बैठक में कहा गया कि जिला प्रशासन गंदे जगह पर गड्ढा कर कृत्रिम तालाब में प्रतिमा विसर्जन करने का दबाव बना रहा है। यह अनुचित है। सभी समिति के सदस्य एवं विहिप के सदस्यों ने कहा कि प्रशासन से अनुरोध किया जाए कि प्रतिमा का विसर्जन नदी में ही करने की अनुमति दी जाए। अनुमति नहीं मिलने पर समस्त दुर्गा पूजा समितियां और विहिप मिलकर वृहद आंदोलन करेंगे। कहा कि नौ दिन तक जिस देवी की ...