दरभंगा, अक्टूबर 25 -- लहेरियासराय। इस बाग बागमती नदी में पानी अधिक होने के कारण शहर के वार्ड 21 स्थित हरिबोल तालाब में विशेष व्यवस्था की जा रही है। यहां 250 परिवारों के छठ मनाने की तैयारी की गई है। इसके लिए लोगों का नाम व क्षेत्र अंकित कर घाट को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इस तालाब में वार्ड 21, 20, 10 व 24 के अधिकतर व्रती अर्घ्य देंगे। लोगों के बैठने की व्यवस्था के लिए तीन सौ अतिरिक्त कुर्सियां लगाई जा रही हैं। नगर निगम की ओर से छह चेंजिंग रूम भी बनाये जा रहे हैं। सभी वाहनों की पार्किंग का स्थल राजेंद्र भवन परिसर में बनाने की व्यवस्था की जा रही है। शुक्रवार को इस घाट पर ढाई सौ लोगों के नाम आने के बाद अन्य लोगों के लिए सेनापत के श्री शंकर हनुमान मंदिर परिसर में कृत्रिम तालाब भी बनाया गया। इसके अलावा छठ पूजा समिति, भगवानदास की ओर से देर शाम ...