जमशेदपुर, फरवरी 14 -- मानगो-साकची के बीच निर्माणाधीन फ्लाईओवर के निर्माण का काम तेजी से चल रहा है। इसके तहत डिमना रोड के लगभग सभी पिलर बन चुके हैं। हालांकि नदी के ऊपर जो पुल बनना है, उसके पिलर निर्माण के लिए नदी के भीतर पिलर तैयार करने के लिए ड्रिलिंग का काम भी हो गया है। अब उसमें ढलाई का काम चल रहा है। सतह पर आने के बाद पिलर का बाहरी हिस्सा दिखेगा। दूसरी ओर, हाथी घोड़ा मंदिर के पास सड़क पर भी पिलर निर्माण का काम तेजी से चल रहा है। 252 करोड़ रुपए की लागत से 3.4 किलोमीटर लंबे इस फ्लाईओवर का निर्माण दिनेश चंद्र आर अग्रवाल एवं इब्रा इस्कान की ज्वाइंट वेंचर कंपनी करा रही है। इसका एक सिरा पायल टॉकीज के पास से भी तैयार होगा। हालांकि उसका काम अभी नहीं लगा है। इस चार मुंहें फ्लाईओवर के निर्माण से मानगो में जाम की समस्या खत्म होने की संभावना जताई ...