बलरामपुर, अप्रैल 14 -- ललिया संवाददाता राप्ती नदी में नहाते समय 22 वर्षीय युवक की गहरे पानी में डूबकर मौत हो गई। घटना स्थानीय थाना क्षेत्र के मधवापुर चौका कलॉ गांव के निकट सोमवार सुबह लगभग दस बजे हुई है। ग्रामीणों ने लगभग 20 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह युवक को बाहर निकाला। आनन-फानन में उसे जिला मेमेरियल चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना ललिया के पतझी गांव निवासी बृजेंद्र तिवारी ने बताया कि उनका इकलौता 22 वर्षीय पुत्र विपिन तिवारी सोमवार सुबह नौ बजे निकट के माधवपुर चौका कला गांव में चना व गेहूं पीसाने आटा चक्की दुकान पर बाइक से गया था। दुकान पर वह बाइक खड़ी कर राप्ती नदी में नहाने चला गया। गहरे पानी में जाने के कारण वह डूबने लगा। आसपास के लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद विपिन को नदी से बाहर निकाला। उस स...