कौशाम्बी, अगस्त 6 -- एयरपोर्ट थाने के गांजा गांव के बाहर मंगलवार शाम ससुर खदेरी नदी में नहाने गए मौसेरे भई गहरे पानी में समा गए। नदी किनारे मौजूद लोगों ने दोनों को डूबते हुए देखा तो वह शोर मचाने लगे। मौके पर जुटे लोगों ने उन्हें बचाने का काफी प्रयास किया। पर, वह गहरे पानी में समाते चले गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन रोते बिलखते घटनास्थल पर पहुंचे। मौके पर पहुंची पुलिस स्थानीय गोताखोरों की मदद से दोनों की खोजबीन शुरू की। पूरामुफ्ती थाने के पंतरवा गांव निवासी सूरज कुमार (18) पुत्र शिव मंगल अपने मौसा बच्चा लाल पासी निवासी गांजा गांव थाना एयरपोर्ट के घर घूमने के लिए गया था। मंगलवार शाम अपने मौसेरे भाई गुलशन (12) पुत्र बच्चा लाल के साथ नहाने के लिए गांव के बाहर ससुर खदेरी नदी में गया था। नहाने के दौरान दोनों गहरे पानी में समाने लगे। आस...