मुजफ्फर नगर, जुलाई 3 -- अपने दो दोस्तों के साथ तितावी नदी में नहाने गया गांव नगला पिथौरा निवासी गौरव नदी में नहाते समय डूब गया। परिजनों के तलाश करने के बाद पुलिस को सूचना दी, जिस पर पुलिस ने दोनों दोस्तों को थाने लाकर पूछताछ की। गोताखोर डूबे युवक की तलाश में लगे हैं। गांव नगला पिथौरा निवासी गौरव और उसके दो दोस्त करण व शिवम् मंगलवार को दोपहर बाद लगभग 4 बजे जसोई हिंडन नदी में नहाने गए थे। तीनों आइस क्रीम बेचने का काम करते हैं। जसोई घाट से नहाने के बाद शिवम् ओर करण वापिस अपने घर आ गए। गौरव के परिजनों ने रात भर तलाश की और सोचा कहीं रुक गया होगा। सुबह जसोई जाकर आइस क्रीम फैक्ट्री मालिक समीर से गौरव के बारे में जानकारी ली गई, तो समीर ने बताया कि कल से गौरव यहां नहीं आया। उसने बताया कि गौरव, करण और शिवम के साथ गया था। परिजनों ने दोनों से पूछताछ ...